Article

क्या एक और ऑनर किलिंग के इंतज़ार में है हरियाणा पुलिस?

 20 Mar 2024

हरियाणा के पानीपत ज़िले का एक विवाहित जोड़ा ऑनर किलिंग के डर से शहर-दर-शहर भटक रहा है। पानीपत के एक गाँव की निवासी दीपा (नाम परिवर्तित) ने 23 फ़रवरी को दूसरे गाँव के निवासी अमन (नाम परिवर्तित) से शादी की। शादी का पंजीकरण ग़ाज़ियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में करवाया गया। इस युगल द्वारा कोर्ट मैरिज तक का सफ़र और उसके बाद की स्थितियाँ ऑनर किलिंग की आशंकाओं से जुड़ा है। 


 परिजनों के कारण ज़हर खाने को हुई मजबूर 

 दीपा और अमन एक दूसरे से प्यार करते थे। 8 दिसंबर 2023 को पानीपत के एक साइबर कैफ़े में दीपा के सगे भाई और गाँव के कुछ लड़के, जो दीपा को परेशान करते थे, ने दीपा और अमन को एक साथ देख लिया। उन लड़कों ने अमन को ज़बरन एक कार में बिठाया और एक अंजान गाँव में ले गए। कार में उन लोगों ने अमन के साथ पिटाई की। मारपीट के बाद उन्होंने अमन को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद उन लोगों ने घर जाकर दीपा को भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। दीपा के साथ मार-पीट करते हुए उन लोगों ने दीपा से कहा कि वो अमन को मार चुके हैं। यह सुनकर दीपा ने ज़हर खा लिया। आठ-नौ दिन अस्पताल में रहने के बाद वो वापिस घर आई। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दीपा के घरवाले बयान दर्ज़ करवाने के लिए दीपा को पुलिस के पास ले गए। लेकिन इससे पहले दीपा के घरवालों ने उसे डराया और अमन को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण दीपा ने पुलिस के सामने बयान में दवाइयों की बात कही। लड़के की जाति से थी दिक्कत इसके बाद दीपा के घरवाले उसकी शादी किसी और से करवाना चाहते थे। उन्होंने कई झूठ बोले लेकिन दीपा ने अपने परिजनों से कहा कि वो शादी करेगी तो बस अमन से। लेकिन अमन और दीपा अलग-अलग जातियों से संबंध रखते थे। जिस कारण दीपा के परिवार वाले उसकी शादी अमन से नहीं करवाना चाहते थे। खुद दीपा की माँ ने अमन से फोन पर कहा था कि कुछ भी हो जाए, वो ये शादी नहीं होने देंगी। इसके बाद घरवाले लगातार दीपा को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते रहे। प्रताड़नाओं से तंग आकर दीपा ने 31 दिसंबर को एक बार फिर ख़ुदकुशी की कोशिश की। दीपा फिर से अस्पताल में भर्ती हुई और तीन-चार दिनों बाद वापिस घर लौटी। 

आज़िज आकर छोड़ा घर और की शादी 

 इस बार घरवालों का व्यवहार पहले से भी कठोर हो गया था। लगभग ढाईं महीनों तक इस व्यवहार को झेलने के बाद जान का ख़तरा भाँपते हुए 21 फ़रवरी को दीपा ने घर छोड़ने का फ़ैसला किया। 22 फ़रवरी को दीपा ने अपने घरवालों को फ़ोन पर कहा कि वो उनके साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहती। घरवालों ने दीपा से दोबारा घर आने की बात कही और कहा कि तुम जो कहोगी वो कर देंगे। लेकिन दीपा ने जो कुछ झेला था, उसके बाद इन बातों पर यक़ीन करना उसके लिए नामुमकिन था। सो उसने घरवालों की ये बात नहीं मानी और उन्हें बताया कि वो अमन से शादी करने वाली है। 23 फ़रवरी को अमन और दीपा ने आर्य समाज मंदिर में शादी की और ग़ाज़ियाबाद मैरिज रजिस्ट्रार के यहाँ शादी का पंजीकरण करवाया। 

अमन के परिवार को दी धमकी 

 इन सब घटनाओं के बीच 21 फ़रवरी को दीपा के घर छोड़कर जाने के बाद दीपा के घरवाले अमन के घर पहुँचे और अमन के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें धमकी दी। दीपा के द्वारा घर तक शादी का संदेश पहुँचने के बावजूद ये सिलसिला चलता रहा। 23 फ़रवरी को पाँच-छः गाड़ियों में दीपा के घरवाले अमन के घर पहुँचे और अमन के परिजनों को जबरदस्ती अपनी गाड़ियों में बिठा लिया। उन्हें प्रताड़ित करते रहे और धमकी देते रहे कि किसी भी तरह अमन को ढूँढ कर लाओ। ये सिलसिला कुछ हदों तक अब तक जारी है। 

पुलिस के क़दम सुस्त  

 ग़ौरतलब है कि 27 फ़रवरी को दीपा ने पानीपत एसपी कार्यालय और मत्लोडा थाने के पते पर  खाटूश्याम से एक चिठ्ठी पोस्ट की थी। उस चिठ्ठी में उसने अमन के साथ स्वेच्छा से शादी की बात भी लिखी और ये भी लिखा कि उसके परिवार वाले अमन के परिवार वालों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं। एसपी कार्यालय को ये चिठ्ठी चार मार्च को प्राप्त हुई। इसके बाद अमन के घर पर एसपी कार्यालय के दो कर्मचारी गए और उन्होंने अमन के परिवार वालों से कहा कि कोई समस्या हो तो 112 नंबर पर कॉल करना। लेकिन इसके बाद भी अमन के रिश्तेदारों को लगातार परेशान किया जा रहा है। कभी फ़ोन कॉल के ज़रिए तो कभी घर पहुँचकर। सूत्रों के अनुसार कई बार फ़ोन करने वाला ख़ुद को पुलिसकर्मी बताता है। 

 जानकारियों के अनुसार, दीपा के चाचा के संबंध स्थानीय गुण्डो़ं से हैं। जब अमन को पहली बार पीटा गया या फिर जब दीपा पहली बार अस्पताल गई या फिर जब भी दीपा के घरवाले अमन के घर पहुँचकर उन्हें धमकी देते; हर बार जान से मार देने की बात ज़रूर करते। ​​​​​​​

 बड़ा सवाल ये उठता है कि चिठ्ठी मिलने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई इतनी सुस्त क्यों है? क्या हरियाणा पुलिस अंतर्जातीय विवाह करने वाले एक जोड़े की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती? क्या पुलिस ऑनर किलिंग की एक और घटना का इंतज़ार कर रही है?